होम मनोरंजन रणवीर सिंह बने NBA के ब्रांड एबेंसेडर, कहा – उत्साहित हूँ

रणवीर सिंह बने NBA के ब्रांड एबेंसेडर, कहा – उत्साहित हूँ

383
0

स्टार फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को हाल ही में एनबीए (National Basketball Association) का ब्रांड एबेंसेडर बनाया गया है। इसे लेकर एक्टर ने काफी खुशी जाहिर की है और कहा कि उन्हें शुरू से ही बॉस्केटबॉल से काफी लगाव रहा है और संगीत, फैशन और मनोरंजन सहित कई लोकप्रिय संस्कृति पर इसके प्रभाव से हमेशा प्रभावित रहे हैं।

बता दें कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को यह जिम्मेदारी देश में बास्केटबॉल को बढ़ावा देने के लिए सौंपी गई है। इसे लेकर वह कहते हैं, ‘मैं एनबीए फैमिली में शामिल होने और भारत में लीग के लिए ब्रांड एंबेसडर बनने पर काफी उत्साहित हूँ। यह एक एक ऐसा खेल है, जिसे मैं शुरू से ही पसंद करता हूँ और देश में इसे बढ़ावा देने का मौका मिलना एक रोमांचक अवसर है।’

उन्होंने कहा कि बास्केटबॉल गेम लोगों में खेल भावना और उत्साह को बढ़ावा देता है। बता दें कि इससे पूर्व एक्टर एनबीए ऑल स्टार-2016 टोरंटो में शामिल हुए थे। अब वह एनबीए ऑल-स्टार 2022 में हिस्सा लेंगे।

काम की बात करें तो वह जल्द ही दीपिका के साथ 1983 में भारत को क्रिकेट विश्वकप जीताने वाले कप्तान कपिल देव के जीवन पर आधारित फिल्म ‘83’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के अलावा उनके पास रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, जयेश भाई जोरदार, सूर्यवंशी और सर्कस जैसी फिल्में भी हैं।

यह भी पढ़ें – Bigg Boss 15: प्रतीक और जय के बीच हुई तीखी बहस, जय ने कहा – तू जो बोलता है उससे मुझे दो पैसे का फर्क नहीं पड़ता…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें