हिन्दी फिल्म सुपर स्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं। बता दें कि वह जल्द ही रक्षा बंधन फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आने वाली है। फिल्म आगामी 11 अगस्त को रिलीज होगी।

इसी बीच वह अपनी एक अन्य बहुप्रतीक्षित फिल्म राम सेतु को लेकर काफी सुर्खियों में आ गए हैं, जो इस साल दशहरा के मौके पर रिलीज होने वाली है। लेकिन अब यह फिल्म काफी विवादों में घिर चुकी है और इस पर  बीजेपी नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी FIR करने वाले हैं। 

दरअसल, शुक्रवार की सुबह बीजेपी नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर बताया कि वो जल्द ही अक्षय कुमार के खिलाफ फिल्म में गलत जानकारी देने के मामले में केस दर्ज करने वाले हैं। यह ट्वीट अब जमकर वायरल हो रहा है। 

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट में लिखाा है, ‘मैं एक्टर अक्षय कुमार और उनकी कर्मा मीडिया के खिलाफ केस दर्ज करवाने वाला हूं, क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्म ‘रामसेतु’ में गलत तथ्य पेश किए हैं, जिसमें रामसेतु की इमेज को काफी नुकसान पहुंचा है। मेरे वकील सत्य सभरवाल इस पूरे मामले को देख रहे हैं।’ 

बता दें कि इस फिल्म को अभिषेक शर्मा निर्देशित कर रहे हैं।

पिछला लेखतनुश्री दत्ता को सता रहा है जान का डर, नाना पाटेकर पर लगाया फिर से आरोप
अगला लेखनहीं रहे टीवी एक्टर रसिक दवे

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here