टीवी जगत से एक बेहद की बुरी खबर आ रही है. दरअसल, खबर है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की अभिनेत्री केतकी दवे के पति और खुद टीवी एक्टर रहे रसिक दवे अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं.

वह 65 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बताया जा रहा है कि उनकी मौत बीते शुक्रवार की रात को हुई. रसिक को उनके ‘महाभारत’ में ‘नंदी’ के किरदार के लिए जाना जाता था.

दो साल पहले उनके किडनी में समस्या पाई गई थी जिसके बाद से वह डायलिसिस पर थे. वह लगातार किडनी संबंधी बीमारियों से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. उनकी किडनी समय के साथ खराब होती रही जिसके बाद बीते एक महीने से वह सीरियस हालत में थे. आज यानी 30 जुलाई 2022 को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

रसिक ने टीवी इंडस्ट्री में लंबे समय काम किया लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में काम किया. वह गुजराती फिल्मों के जाने माने स्टार थे. रसिक ने साल 1982 में गुजराती फिल्म ‘पुत्र वधू’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. तब से लगातार वह एक्टिंग के क्षेत्र में एक्टिव हैं. उन्होंने फिल्म ‘मासूम’ बॉलीवुड में डेब्यू किया. जिसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आए. एक छोटे से ब्रेक के बाद उन्होंने टीवी सीरियल ‘संस्कार: धरोहर अपनों की’ से अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की. वह ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कही’ सीरियल में अपने किरदार में काफी पसंद किए गए.

रसिक ने टीवी एक्ट्रेस केतकी से शादी की थी, दोनों की एक बेटी रिद्धि दवे है. केतकी और रसिक ने 2006 में ‘नच बलिए’ में भी भाग लिया था. ये एक्टर कपल मिलकर एक गुजराती थिएटर कंपनी भी चलाते थे.

पिछला लेखमुश्किल में फंसी अक्षय की राम सेतु फिल्म
अगला लेख48 साल के हुए सोनू सूद, लोगों ने दी खास अंदाज में शुभकामनाएं

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here