होम बॉलीवुड नए साल में धमाल मचाएगी आलिया की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, जानिए कब होगी...

नए साल में धमाल मचाएगी आलिया की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, जानिए कब होगी रिलीज

479
0

फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बहुचर्चित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का इंतजार अब खत्म होने वाला है। फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ गई है और इसे अगले साल 6 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

बता दें कि संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अलावा अजय देवगन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में आलिया रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की मालकिन की भूमिका निभा रही है।

Gangubai Kathiawadi फिल्म की कहानी हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है। यह फिल्म पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन, लॉकडाउन के कारण इसकी शूटिंग नहीं हो पाई थी। पिछले साल अक्टूबर में इसे फिर से शूट शुरू किया गया था।

बता दें कि गंगूबाई मूल रूप से गुजरात के काठियावाड़ गाँव की रहने वाली थी। लेकिन, उन्होंने अपने पिता के एकाउंटेंट रमणिक लाल के साथ भाग कर शादी कर ली और मुम्बई चले गए। जहाँ उनके पति ने उन्हें महज 500 रुपए के लिए बेच दिया।

यह भी पढ़ें – ‘कन्यादान’ को लेकर आलिया की बढ़ी मुसीबतें, शख्स ने दर्ज कराया केस

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें