हिन्दी फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने फिर से तगड़ा झटका दिया है। बता दें कि बीते दिनों मनी लॉन्ड्रिंस केस फंसी जैकलीन ने विदेश जाने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी, लेकिन ईडी ने उनका झूठ पकड़ लिया और जैकलीन को मजबूरन अर्जी वापस लेनी पड़ी। 

कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने खुद को सलमान खान के नेपाल में होने वाले इवेंट ‘द बैंग’ टूर का हिस्सा बताकर विदेश जाने की अनुमति मांगी थी। बता दें कि वह 200 करोड़ की ठगी के मामले में फंसे सुकेश चंद्रशेखर के करीब होने के कारण, इस केस में फंस गई है। 

आरोप है कि वह सुकेश की गर्लफ्रेंड हैं और सुकेश ने उन्हें 10 करोड़ के महंगे गिफ्ट दिए। एक बार मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसने के बाद जैकलीन का पासपोर्ट जब्त हो चुका है और उन्हें विदेश जाने से रोक दिया गया है। बीते दिनों जैकलीन ने दिल्ली की एक कोर्ट में विदेश जाने की अनुमति मांगी लेकिन झूठ सामने आने के बाद अपनी अर्जी ही वापस ले ली।

जैकलीन ने अदालत में जमा किए पत्र में अंततराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) पुरस्कारों और अन्य महत्वपूर्ण इवेंट के नाम पर विदेश जाने की अनुमति मांगी थी। कहा कि उन्हे अबू धाबी, फ्रांस और नेपाल की यात्रा करने की अनुमति दी जाए।

कोर्ट के कहने पर ईडी ने जैकलीन के बताए गए कारण की जांच की और पाया कि आईफा को जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया है और उनका नाम नेपाल में दा-बैंग टूर में भी नहीं है। ईडी द्वारा कोर्ट को सूचित किए जाने के बाद जैकलीन के वकीलों ने आवेदन वापस ले लिया। बता दें कि हाल ही में ईडी ने जैकलीन की 7 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।

पिछला लेखजल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है रुबीना दिलैक
अगला लेखराजस्थान में बच्चों के साथ मस्ती करते दिखे हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here