होम बॉलीवुड जवान का प्रीव्यू जारी

जवान का प्रीव्यू जारी

466
0

शाहरुख खान की आगामी फिल्म जवान का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ विजय सेतुपति, नयनतारा और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. इसी बीच इस फिल्म के प्रीव्यू को जारी कर दिया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 

बता दें कि इस वीडियो की शुरुआत में शाहरुख खान की आवाज आती है जिसमें वे कहते हैं, ‘मैं कौन हूं कौन नहीं, पता नहीं, मां को किया वादा हूं. या अधूरा एक इरादा. मैं अच्छा हूं. बुरा हूं. पुण्य हूं या पाप हूं ये खुद से पूछना क्योंकि मैं भी आप हूं. रेडी. नाम तो सुना होगा.” 

इस प्रीव्यू में शाहरुख खान को अलग-अलग लुक में देखने को मिल रहा है. दूसरी तरफ दमदार एक्शन सीन्स की झलक, शानदार गाने और रेट्रो ट्रैक “बेकरार करके” पर शाहरुख का जबरदस्त प्रदर्शन फिल्म के कमाल का होने का वादा करता है. 

प्रीव्यू से पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. जिसमें शाहरुख के मुंह पर पट्टी और खून नजर आ रहा था. 7 सितंबर 2023 को फिल्म रिलीज करने पर मेकर्स को काफी फायदा मिलेगा. बता दें इस दिन जन्माष्टमी भी है और छूट्टी भी इसलिए बॉक्स ऑफिस पर फायदा मिल सकता है.शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर ‘मिशन इंपॉसिबल’ फिल्म जब थियेटर में रिलीज होगी उसी के बीच में रिलीज किया जाएगा. ‘मिशन इंपॉसिबल’ फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों रिलीज होगी. 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें