सोमवार को  67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) की घोषणा की गई। इस दौरान 2019 में बनी फिल्मों को पुरस्कृत किया गया। इस बार, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार कंगना रनौत को उनकी फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए दिया दिया।

National Film Awards

पुरस्कार मिलने के बाद, कंगना ने अपनी खुशी जाहिर की और लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है। 

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने सभी दोस्तों, प्रशंसकों, परिवार और अवॉर्ड ज्यूरी को धन्यवाद कहा है। 

https://www.instagram.com/tv/CMuJfPIhN4Q/?

बता दें कि 34 वर्षीय कंगना ने अपने करियर में चौथी बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (National Film Awards) को अपने नाम किया है। उन्हें पहली बार 2010 में फैशन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। फिर, 2015 में क्वीन और 2016 में तनु वेड्स मनु रिटर्न्स  के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।

कंगना जल्द ही, जयललिता की बायॉपिक थलाइवी, तेजस और धाकड़ जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – संजय कपूर की बेटी शनाया को लांच करने के लिए तैयार हैं करण जौहर, लोगों ने लगाया नेपोटिज्म का आरोप

यह भी पढ़ें – बाजीराव मस्तानी में सलमान और ऐश्वर्या को साथ लाना चाहते थे संजय लीला भंसाली, सभी कोशिशें रही व्यर्थ

पिछला लेखसंजय कपूर की बेटी शनाया को लांच करने के लिए तैयार हैं करण जौहर, लोगों ने लगाया नेपोटिज्म का आरोप
अगला लेख‘महावीर कर्ण’ फिल्म में साउथ सुपरस्टार विक्रम की जगह होंगे रणवीर, जानिए क्यों

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here