बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि वह फिल्म मेकर वाशु भगनानी की फिल्म ‘सूर्यपुत्र महावीर कर्ण’ में मुख्य भूमिका अदा करेंगे और उन्होंने इसके लिए अपनी हामी भर दी है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।
![Ranveer Singh Ranveer Singh](https://whizbliz.com/wp-content/uploads/2021/03/dc70c89e-20b7-11ea-acfb-1fd6c5cf20a4_image_hires_145646-1024x683.jpg)
बता दें कि इस फिल्म को भारी बजट के साथ बनाया जा रहा है और इसमें साउथ सुपरस्टार विक्रम कर्ण की भूमिका निभाने वाले थे। लेकिन, अब फिल्म निर्माताओं ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को फिल्म में लेने का मन बनाया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि इस रोल के लिए वह परफेक्ट हैं।
बताया जा रहा है कि वासु भगनानी फिल्म को नए सिरे से बनाना चाहते हैं और इसके लिए नए-नए कास्ट की तलाश जारी है।
रणवीर इससे पहले रामलीला, गुंडे, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, सिम्बा, गली ब्वॉय जैसी बड़ी फिल्में दे चुके हैं। वह जल्द ही 83 और सर्कस में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें – बाजीराव मस्तानी में सलमान और ऐश्वर्या को साथ लाना चाहते थे संजय लीला भंसाली, सभी कोशिशें रही व्यर्थ
यह भी पढ़ें – संजय कपूर की बेटी शनाया को लांच करने के लिए तैयार हैं करण जौहर, लोगों ने लगाया नेपोटिज्म का आरोप