‘गदर 2’ की रिलीज के बाद से ही सनी देओल लगातार चर्चा में बने हुए हैं. कभी अपनी फिल्म, कभी अपने बंगले तो कभी अपने बयानों को लेकर सनी छाए हुए हैं. सनी देओल फिल्म रिलीज के बाद भी ‘गदर 2’ के प्रमोशन्स कर रहे हैं. सनी ने विदेश में भी अपनी फिल्म जमकर प्रमोट की. हाल में ही सनी देओल ने फिल्म की सक्सेज पार्टी रखी थी. इस पार्टी में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे थे. सालों बाद सनी और शाहरुख एक साथ नजर आए थे. इस गैदरिंग में सनी देओल के न्यूली वेड बेटा और बहू भी मौजूद थे. दोनों ने ही शाहरुख से बड़े प्यार से मुलाकात की और आशीर्वाद लिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

सनी देओल की ‘गदर 2’ की सक्सेज पार्टी में सेलेब्स ने खूब धूम मचाई. शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान तीनों ही खान इस पार्टी में मौजूद रहे. सभी ने सनी देओल को इस ग्रैंड सक्सेज की बधाई दी. इसी पार्टी से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सनी देओल, शाहरुख खान को अपने बेटे करण देओल और बहू दृषा अचार्या से मिलवा रहे हैं. दोनों ही शाहरुख खान से आशीर्वाद लेते हैं, जिसके बाद शाहरुख बड़े प्यार से हाथ फेरकर दोनों से बात करते हैं और फिर उनके साथ तस्वीरें क्लिक कराते हैं. वीडियो में करण देओल शाहरुख के पैर भी छूते हैं. 

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस सनी देओल के बेटे करण देओल और बहू दृषा अचार्य की तारीफें कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि दोनों ही बड़े संस्कारी हैं. वीडियो में करण देओल ब्लैक पैंट-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी बहू दृषा ब्लैक और गोल्डेन प्रिंटेड ड्रेस पहने दिख रही हैं. वहीं शाहरुख खान ने ब्लैक टी-शर्ट और पैंट पहने नजर आ रहे हैं. इसके ऊपर उन्होंने ग्रे कलर की जैकेट पहनी है.

हाल में ही सनी देओल को शाहरुख ने फोन कर के ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले बधाई दी थी, जिसके बाद दोनों का 20 साल से उखड़ा रिश्ता सुधर गया था. सनी और शाहरुख दोनों ने ही बताया कि उनके बीच अब बातचीत हो रही है, लेकिन आपको याद दिला दें, दोनों के बीच ‘डर’ की रिलीज के दौरान रिश्ते बिगड़े थे, जो अब बहतर हुए हैं.

 

पिछला लेखविदेश में रणवीर और आलिया के साथ छुट्टियां मना रही हैं करिश्मा
अगला लेखजवान की इतनी हुई एडवांस बुकिंग

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here