होम बॉलीवुड करण देओल की हुई शादी के रश्में

करण देओल की हुई शादी के रश्में

882
0

बॉलीवुड के हीमेन कहे जाने वाले धर्मेंद्र और सुपरस्टार सनी देओल के घर खुशियों की सौगात आई है. बता दें कि सनी के बड़े लाडल करण देओल जल्दी ही दूल्हा बनने वाले हैं. बता दें कि बीते दिन करण की हल्दी सेरेमनी हुई है. जिसके लिए एक्टर करण देओल अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए वेन्यू पर स्पॉट हुए हैं.

करण देओल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य के साथ शादी करने जा रहे हैं. हाल ही में दोनों की रोका सेरेमनी की खबर सामने आई थी. फिर दो दिन पहले दोनों की धूम-धाम से सगाई हुई है. अब 18 जून को करण और द्रिशा की शादी होने वाली है. गुरुवार को हल्दी सेरेमनी के लिए जाते हुए करण मीडिया के कैमरों में कैद हुए. वीडियो में करण काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में हल्की सी मेहंदी भी सजी नजर आ रही है.

एक्टर करण देओल अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए वेन्यू पर जाते हुए काफी डेशिंग लुक में नजर आए. उन्होंने पीले रंग का कुर्ता पायजामा पहना हुआ है. साथ ही उन्होंने यलो शेड वाला गॉगल आंखों पर लगाया हुआ है. वह दूल्हा बनने के लिए बिल्कुल तैयार दिख रहे हैं. उन्होंने इस मौके पर काफी खुश होकर हाथ हिलाते हुए पोज दिए. जिस दौरान हम उनके हाथ पर उनकी होने वाली पत्नी का नाम देख सकते हैं. बता दें कि हल्दी सेरेमनी से ठीक पहले मेहंदी सेरेमनी पूरी हुई है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें