इन दिनों हर तरफ बिग बॉस ओटीटी को लेकर काफी बज बना हुआ है. बता दें कि इस शो को सलमान खान होस्ट करने वाले हैं. इस शो शुरुआत 17 जून से होगी. इसी बीच खबर है कि एक्ट्रेस सनी लियोनी ‘बिग बॉस ओटीटी’ सीजन 2 में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस शो के 5वें सीजन के दौरान टीवी काउंटरपार्ट में एक कंटेस्टेंट थीं, जहां से उन्होंने अपनी बॉलीवुड जर्नी शुरू की थी.

बिग बॉस में अपनी एंट्री को लेकर सनी लियोन ने कहा, ‘बिग बॉस ओटीटी’ में आना मेरे लिए घर वापसी जैसा होगा. यह मेरे करियर के महत्वपूर्ण मोड़ में से एक है. मैं शो को करीब से देख रही हूं और इसे अगले लेवल पर ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. तो, इंतजार करें और देखें, मौसम बदलने वाला है.’

‘बिग बॉस’ सीजन 5 में आने के बाद, सनी ने कुछ गानों और फिल्मों में काम किया. शो के फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि क्या सनी लियोनी सरप्राइज कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री कर रही हैं या वह सिर्फ बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ को-होस्ट होंगी. ‘बिग बॉस ओटीटी’ सीजन 2 स्ट्रीमिंग के लिए 17 जून से जियोसिनेमा पर उपलब्ध होगा. बता दें, रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का OTT वर्जन की विनर दिव्या अग्रवाल रही थीं. फिलहाल वो आज कल अपने नए बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

पिछला लेखकरण देओल की हुई शादी के रश्में
अगला लेखदर्शकों को कैसा लगा रहा है आदिपुरुष, जानिए यहाँ

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here