होम टेलीविजन 8वीं बार महादेव की भूमिका में दिखेंगे तरुण खन्ना, रचा इतिहास

8वीं बार महादेव की भूमिका में दिखेंगे तरुण खन्ना, रचा इतिहास

1279
0
Tarun Khanna

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता तरुण खन्ना (Tarun Khanna) जल्द ही वैष्णो देवी पर आधारित एक वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज में वह महादेव की भूमिका में नजर आएंगे। इसी के साथ वह अपने कैरियर में 8वीं बार महादेव की भूमिका अदा करने वाले पहले कलाकार बन जाएंगे। 

बता दें कि स्टार प्लश के सुपरहिट शो ‘अविनाश आईपीएस’ से अपने टीवी कैरियर की शुरुआत करने वाले तरुण खन्ना (Tarun Khanna) ने पहली बार संतोषी मां में भोले शंकर की भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद उन्हें ‘परवीर श्री कृष्णा’, ‘राधा कृष्ण’, ‘देवी आदि पराशक्ति’, ‘नम:’, ‘राम सिया के लवकुश’  जैसे कई शो में महादेव की भूमिका में नजर आए।

Tarun Khanna

अब वह सागर सागर वर्ल्ड के शिवसागर द्वारा वैष्णों देवी पर आधारित सीरीज में यही भूमिका दोहराने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि रामायण में सीता की भूमिका अदा करने वाली दीपिका चिखलिया के अलावा इशिता गांगुली और राणा यशोधन सिंह भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं। 

साथ ही, महाभारत में दुर्योधन की दमदार भूमिका निभाने वाले पुनीत इस्सर के बेटे सिद्धांत भी इस सीरीज के जरिए अपने प्रोफेशनल कैरियर की शुरुआत करेंगे।

यह भी पढ़ें – अपने मैटरनिटी क्लॉथ को नीलाम करेगी अनुष्का शर्मा, जानिए क्यों?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें