होम टेलीविजन ‘कसौटी जिंदगी की’ एक्टर साहिल आनंद बने पिता, सोशल मीडिया पर शेयर...

‘कसौटी जिंदगी की’ एक्टर साहिल आनंद बने पिता, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

434
0
Kasautii Zindagii Ki

लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की 2’ (Kasautii Zindagii Ki 2) से अपनी पहचान बनाने वाले साहिल आनंद हाल ही में पिता बन गए हैं। बता दें कि गत 14 अप्रैल को उनकी पत्नी राजनीत ने एक बेटे को जन्म दिया। इस खबर ही पुष्टि उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए की।

बता दें कि साहिल और राजनीत 2011 में शादी के बंधन में बंधे थए और इतने वर्षों के बाद पिता बनने के बाद, साहिल गदगद हैं।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है। जिसमें उनका बेटा उनकी उंगली पकड़ा हुआ है। 

Kasautii Zindagii Ki

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, “हाई, मैं हूँ सहराज आनंद। मेरा जन्म 14 अप्रैल 2021 को हुआ। मेरे आने के बाद, मेरे माता-पिता सातवें आसमान पर हैं। मैं इनकी जिंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट हूँ। मेरे चारों ओर प्यार ही प्यार है। मैं जोर से चिल्लाता हूँ। फिलहाल सो रहा हूँ…”

साहिल के इस पोस्ट पर उनके सभी फैन्स काफी शुभकामनाएं दे रहे हैं और वे बच्चे की बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।

बता दें कि ‘कसौटी जिंदगी की 2’ (Kasautii Zindagii Ki 2) के अलावा साहिल ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर और बबलू हैप्पी जैसे फिल्मों में भी काम किया है।

यह भी पढ़ें – एमएक्स प्लेयर ने रिलीज किया ‘रामयुग’ वेब सीरीज का ट्रेलर, यहाँ देखें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें