होम टेलीविजन KBC 15 में उत्तर प्रदेश के ‘बिहार’ के रहने वाले कंटेस्टेंट ने...

KBC 15 में उत्तर प्रदेश के ‘बिहार’ के रहने वाले कंटेस्टेंट ने जीते 12.5 लाख

716
0

‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन शुरू हो चुका है और इस शो को लेकर हर तरफ काफी बज बना हुआ है. बता दें कि इस शो की शुरुआत बीते 14 अगस्त के दिन हुई. इस शो को हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन होस्ट क रहे हैं. 

इस शो के हालिया एपिसोड में उत्तर प्रदेश के एक गांव बिहार के रहने वाले रोल ओवर कंटेस्टेंट कपिल देव हॉट सीट पर आए. बीते दिन हूटर बजने की वजह से कपिल देव से सवालों का दौर खत्म हुआ था, लेकिन दोबारा शो वहीं से आगे बढ़ाया गया. बीते दिन तक कपिल देव ने 12,50,000 रुपये की धनराशि जीती थी और उनके पास इसी के साथ 2 लाइफ लाइन भी बची हुई थीं.

इसी के साथ सवालों के दौर की दोबार शुरुआत हुई. अमिताभ बच्चन ने कपिल देव से 25 लाख रुपये का सवाल पूछा, जिसका जवाब वो नहीं दे पाए. इसके लिए उन्होंने वीडियो कॉल अ फ्रेंड वाली लाइफ लाइन का प्रयोग किया, लेकिन उनके मित्र को भी इस सवाल का जवाब नहीं पता था. ऐसे में उनके पास डबल डिप की लाइफ लाइन बची थी, जिसका प्रयोग किए बिना ही कपिल देव ने क्विट करने का निर्णय लिया. 

उन्होंने कहा कि उन्होंने काफी धनराशि जीत ली है, वो इससे अपने और अपने पिता के सपने पूरे कर सकते हैं. उनके इंकम टैक्स ऑफिसर बनने की तैयारी के लिए कोचिंग से लेकर बाकी खर्चे भी इस पैसे में निकल आएंगे, इसका भी जिक्र किया. वैसे उनसे क्या सवाल पूछा गया था वो हम आपके लिए लेकर आए हैं. 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें