होम मनोरंजन रियल ड्रीम गर्ल से मिले आयुष्मान

रियल ड्रीम गर्ल से मिले आयुष्मान

667
0

बॉलीवुड फिल्म एक्टर आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे इन दिनों ड्रीम गर्ल 2 फिल्म को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. 

इस बीच इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान रियल ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने आयुष्मान खुराना ने मुलाकात की. इस दौरान दोनों एक्टर्स ने कई किस्से और कहानियां शेयर की और खूब एंजॉय किया, जिसने समय से परे सपनों और किरदारों की टाइमलेस अपील पर रोशनी डाली. यह मुलाकात सिर्फ दो ड्रीम गर्ल्स के बारे में नहीं थी, बल्कि यह ‘ड्रीम गर्ल 2’ की दुनिया की भी एक झलक भी पेश करती है. इसी के साथ ही फिल्म का अपकमिंग सीक्वल पहले से कहीं ज्यादा एंटरटेनमेंट, मस्ती और अनोखे किरदारों का वादा भी करता है.

आपको बता दें कि साल 1977 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम ‘ड्रीम गर्ल’ था. फिल्म में हेमा मालिनी ने लीड किरदार निभाया था. इस फिल्म ने जमकर सफलता हासिल की थी और इसके गाने आज भी म्यूजिक लवर्स की प्ले लिस्ट का हिस्सा हैं. 

राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित और एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, मनजोत सिंह अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी और अन्नू कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में आ रही है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें