साल 2019 में आई ‘मेड इन हेवन’ को लोगों ने काफी पसंद किया था और इन दिनों इस शो के दूसरे सीजन को लेकर काफी बज बना हुआ है. 

बता दें कि बीते 10 अगस्त को अमेजॉन प्राइम पर आई इस वेबसीरीज में सात एपिसोड हैं, जिसमें शोभिता धूलिपाला और अर्जुन माथुर मुख्य किरदारों में हैं और हर एपिसोड में एक नए सामाजिक मुद्दे से जूझते नजर आते हैं. 

सीरीज का एक एपिसोड अब काफी चर्चा में हैं, इस एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी नजर आई हैं. सोशल मीडिया पर एक लेखिका ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी बात रखी है. इस एपिसोड को नीरज घायवान ने निर्देशित किया है, जिसमें दलित दुल्हन पल्लवी मेनके के रूप में राधिका आप्टे ने अभिनय किया है.

सोशल मीडिया पर इस एपिसोड को लेकर लेखिका याशिका दत्त ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया है. उन्होंने उनका जिक्र न करने या शो के लिए उन्हें श्रेय न देने के लिए निर्माताओं की आलोचना की है. अंतरजातीय विवाह को दिखाने वाले सीन की एक क्लिप शेयर करते हुए, दत्त ने निर्देशक नीरज घायवान को टैग करते हुए एक लंबा नोट शेयर किया है.

उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “कुछ दिन बहुत जबरदस्त रहे. बिना किसी चेतावनी या अनुमति के स्क्रीन पर मेरी शक्ल देखना रोमांच और उत्साह से लेकर दुख और हानि तक एक रोलर-कोस्टर जैसा था. मैं @neeraj.ghaywan के उत्कृष्ट काम का समर्थन करना जारी रखूंगी, चाहे वह कुछ भी हो अब पहले मेड इन हेवन या गीली पुच्ची के साथ. लेकिन इस पर ध्यान देने की जरूरत है.”

नोट में, दत्त ने लिखा, “वह दृश्य जहां दलित लेखिका, जो कोलंबिया से है, ने ‘कमिंग आउट’ के बारे में एक किताब लिखी है और अपनी दादी के ‘शौचालय को हाथ से साफ करने’ के बारे में बात करती है, अपने जीवन साथी के साथ अपने स्वार्थ का दावा करती है. स्क्रीन पर मेरे जीवन का एक ऐसा हिस्सा देखना अवास्तविक था जो मैं नहीं थी लेकिन फिर भी मैं ही थी. लेकिन जल्द ही दिल टूटना शुरू हो गया. वे मेरे शब्द थे, लेकिन मेरा नाम कहीं नहीं था.”

 

पिछला लेखबॉलीवुड को लेकर सनी देओल का बड़ा बयान
अगला लेखRana Daggubati ने Sonam Kapoor से माफी माँगी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here