दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार अभिनेता राणा दग्गुबाती की लोकप्रियता पूरे देश में है. वह फिल्मों के अलावा अपने बयानों को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. हाल में एक्टर ‘किंग ऑफ कोठा’ के एक इवेंट में शामिल हुए थे. वहां उन्होंने सोनम कपूर और दुलकर सलमान को लेकर विवादित कमेंट किया था, जिसके बाद उन्हें सोनम कपूर और दुलकर सलमान से माफी मांगनी पड़ी.

दुलकर सलमान की फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ के प्री-रिलीज इवेंट में पहुंचे राणा दग्गुबाती ने सोनम कपूर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके बाद सोनम एक्टर पर भड़क गई थीं. एक्टर ने बिना नाम लिए इवेंट में कहा था कि सोनम कपूर ने दुलकर सलमान का शूटिंग के दौरान बहुत वक्त खराब किया था. अब इसी कमेंट को लेकर एक्टर ने ट्वीट कर सोनम कपूर से माफी मांगी है.

राणा दग्गुबाती ने अब अपने कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए लिखा, ‘मेरे कमेंट की वजह से सोनम कपूर को बहुत परेशानी हुई है, मैं वाकई इस बात से बहुत परेशान हूं, जो भी मैंने कहा है वह झूठ हैं और मैं तो इस बात को बहुत नॉर्मल तरीके से बोला था. बतौर फ्रेंड्स हम हमेशा एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते रहते हैं, मुझे इस कमेंट के बाद से बहुत अफसोस हो रहा है कि मेरे शब्दों का गलत मतलब निकाला गया, जिसे सोनम को ठेस पहुंची.’

पिछला लेखMade In Heaven 2 के इस एपिसोड को लेकर मचा विवाद
अगला लेख‘वेलकम 3’ को लेकर बड़ी अपडेट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here