शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर देश से लेकर विदेश तक में गजब का उत्साह देखने के लिए मिल रहा है. बाॅलीवुड सेलेब्स के सिर भी इस फिल्म को लेकर गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है. आए दिन एक के बाद एक सेलेब्स इस फिल्म को ना सिर्फ देख रहे हैं बल्कि फिल्म को देखने के बाद इसपर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

जहां बीते दिनों इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार, अनुपम खेर, वरुण धवन , टाइगर श्रॉफ ने अपने रिएक्शन दिए थे, वहीं अब हाल ही में आलिया भट्ट के मम्मी-पापा ने भी फिल्म ‘जवान’ पर अपना रिएक्शन दिया है.

दरअसल, महेश भट्ट और सोनी राजदान बीते सोमवार को शाहरुख खान की ‘जवान’ देखने एक साथ थिएटर गए थे.इस दौरान की एक सेल्फी भी सोनी राजदान ने अपने ट्वीटर पर शेयर की है, जिसमें वो और महेश भट्ट थिएटर के अंदर शाहरुख खान की फिल्म जवान का ‘लुफ्त’ उठाते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोनी राजदान ने कैप्शन में लिखा है-  ‘शाहरुख खान और जवान दोनों ही कई सालों के बाद हमे मूवी डेटनाइट पर ले गए.कितनी शानदार फिल्म है, दिमाग घूम गया,दिल खुश हो गया एटली सर. इसके आगे सोनी राजदान ने लिखा है कि- शाहरुख खान अपनी हर फिल्म के साथ शानदार होते जा रहे हैं. ढेर सारी बधाई.’

 

पिछला लेखअजय देवगन के भतीजे की नई शुरुआत
अगला लेख‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में हिना और दिव्यांका की एंट्री

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here