हिन्दी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन के भतीजे दानिश देवगन बतौर निर्देशक अपना डेब्यू कर चुके हैं. उनके निर्देशन में बना पहला म्यूजिक वीडियो ‘हंजू’ रिलीज हो चुका है. जिसको फैंस काफी पंसद भी कर रहे हैं. जहां पिछले हफ्ते ‘हंजू’ की पहली झलक सामने आई थी, जिसे देख लोग पहले ही दीवाने हो गए थे और अब जब ये गाना रिलीज हुआ तो गाने को सुनकर फैंस की दीवानगी और बढ़ गई है. 

दानिश देवगन के निर्देशन में बना गाना ‘हंजू’ इमोशन से भरा हुआ है जिसे सुनकर आपकी भी आंखें भर आएंगी.इस म्यूजिक वीडियो में प्रियांक शर्मा  और इशिता राज मुख्य भूमिका में हैं. गाने में प्रियांक और इशिता के बीच के प्यार की कहानी को खूबसूरती से बयां किया गया है. यह गाना प्यार और समय की अहमियत के बारे में है. गाने की लिरिक्स और सींस आपको रुला देगी. इस गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है,जिसे फेमस सिंगर जावेद अली ने अपनी आवाज दी है. वहीं, इसका म्यूजिक सचिन और आशु ने दिया है.

बता दें कि भले ही दानिश ने निर्देशन में अब डेब्यू किया है लेकिन वो लंबे समय से सिने जगत से जुड़े हुए हैं. वह अजय देवगन एफफिल्म्स में कंटेंट हेड भी हैं. यहीं नहीं वह कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने ‘द बिग बुल’, ‘द अनसंग वॉरियर’, ‘हेलीकॉप्टर ईला’ और ‘तान्हाजी’ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है, इसके अलावा वो ‘रनवे 34’, ‘भोला’ और ‘भुज: द प्राइड’ में क्रिएटिव टीम का हिस्सा रहे हैं.

पिछला लेखसुनील शेट्टी ने दामाद के प्रति दिखाया प्यार
अगला लेखमहेश भट्ट ने देखा जवान

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here