होम बॉलीवुड अमृता अरोड़ा के पिता की तबियत बेहद खराब

अमृता अरोड़ा के पिता की तबियत बेहद खराब

599
0

हिन्दी फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. बता दें कि वह इन दिनों काफी मुश्किलों का सामना कर रही हैं. दरअसलउनके पिता अनिल अरोड़ा की सेहत बेहद खराब है, जिस वजह से वह अस्पताल में भर्ती हैं. 

बता दें कि बीते दिन वह मुंबई स्थित एक अस्पताल के बाहर स्पॉट हुईं. इस दौरान वह अपनी मां जोयेस पॉलीक्रैप को संभालती नजर आईं. जो वीडियो सामने आया है उसमें मलाइका और उनकी मां काफी परेशान नजर आ रही हैं. 

आपको बता दें कि वीडियो में अदाकारा मलाइका अरोड़ा अपनी मां जोयेस पॉलीक्रैप का हाथ थामें चलती हुई नजर आ रही हैं. दोनों अस्पताल के बाहर काफी थकी हुई दिख रही हैं. इस वीडियो को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है. मलाइका का अपनी मां को संभालते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बता दें कि मलाइका अरोड़ा के माता-पिता भी कई साल पहले ही तलाक ले चुके हैं. मलाइका ने अपने तलाके बाद एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि जब वह 11 साल की थीं उस समय उनके माता पिता अलग हो गए थे. उनका तलाक हो गया था. अदाकारा ने बताया कि उनकी बहन अमृता अरोड़ा उस वक्त महज 6 साल की थीं. इसलिए उनका बचपन काफी मुश्किलों में बीता है. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें