‘बाहुबली’ स्टार प्रभास हाल ही में आदिपुरुष फिल्म में नजर आए थे. लेकिन उनकी इस फिल्म को लोगों के काफी विरोध का सामना करना पड़ा. इसी बीच उनकी आगामी फिल्म ‘सालार पार्ट 1’  का टीजर सामने आ चुका है. जिसे लोगों ने पसंद किया. 

लेकिन अब एक बार फिर प्रभास अपने फैंस को खुश करने की प्लानिंग कर रहे हैं. जल्द ही उनकी आगामी फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ का टाइटल सामने आने वाला है. फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन अब तक इसे इसके वर्किंग टाइटल से जाना जा रहा है. लेकिन अब फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन फिल्म का ऑफिशियल टाइटल जनता के सामने लाना चाह रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इसे एक बड़े इवेंट में एनाउंस किया जाएगा. एक इसका मोशन पोस्टर भी यूनाइटेड स्टेट्स में रिवील किया जाएगा. ये इवेंट 20 जुलाई को होने वाला है.

आपको बता दें कि ‘प्रोजेक्ट के’ एक साइंस फिक्शन फिल्म है. इसके डायरेक्टर और लेखक दोनों ही नाग अश्विन ही हैं. इसे सी. अश्विनी दत्त ने Vyjayanthi मूवीज के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. इसमें प्रभास के साथ-साथ कमल हासन, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी हैं.

पिछला लेखअमृता अरोड़ा के पिता की तबियत बेहद खराब
अगला लेख‘द नाइट मैनेजर’ ने बनाया नया रिकॉर्ड

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here