पाकिस्तानी पॉप स्टार अली जफर पर #MeToo अभियान के तहत शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली गायिका और अभिनेत्री  मीशा शफी (Meesha Shafi) को आपराधिक मानहानि मामले मे तीन वर्ष जेल की सजा हुई है। 

बता दें कि अली जफर ने मीशा शफी (Meesha Shafi) के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया था और कहा था कि अभिनेत्री के बेबुनियाद आरोपों के कारण उनके करियर को काफी नुकसान हुआ है और उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है।

Meesha Shafi

हालांकि, मीशा ने अब सिस्टम पर धांधली करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि इस तरह के केस में किस महिला को किस कीमत पर न्याय मिला है और उनके वकील इस फैसले को चुनौती देने की प्लानिंग कर रहे हैं।

बता दें कि #MeToo अभियान के दौरान मीशा शफी ने आरोप लगाया अली ने एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में काम के दौरान उनका यौन शोषण किया था। बचाव में अली ने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया और एक्ट्रेस के खिलाफ मानहानि का केस किया था।

फिर, सितंबर 2020 में पाकिस्तानी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी ने मीशा शफी पर अली जफर को बदनाम करने के लिए अभियान चलाने के आरोप में केस दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें – कॉपीराइट उल्लंघन मामले में कंगना समेत पाँच लोगों पर केस, लेखक आशीष कौल ने लगाया जालसाजी का आरोप

पिछला लेखकॉपीराइट उल्लंघन मामले में कंगना समेत पाँच लोगों पर केस, लेखक आशीष कौल ने लगाया जालसाजी का आरोप
अगला लेखमलाइका अरोड़ा की समंदर किनारे इन बोल्ड तस्वीरों पर दिल हार बैठे फैन्स

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here