होम बॉलीवुड Minus 31-The Nagpur Files फिल्म का ट्रेलर जारी

Minus 31-The Nagpur Files फिल्म का ट्रेलर जारी

659
0

माइनस 31 फिल्म के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म को प्रतीक मोइत्रो निर्देशित कर रहे हैं. वहीं लिखा है चारुलता मोइत्रो ने. 

बता दें कि Minus 31-The Nagpur Files फिल्म में रुचा इनामदार, निशा धर, रघुबीर यादव, राजेश शर्मा, जया भट्टाचार्य, कामभारी, संतोष जुवेकर, शिवांकित परिहार और देबाशीष नाहा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है.

फिल्म ‘माइनस 31- द नागपुर फाइल्स’ एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है. फिल्म की कहानी नागपुर की एक घटना के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कैसे पुलिस ऑफिसर इस मर्डर मिस्ट्री को हल करने की कोशिश करते हैं. 

अपराध को रोकने के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म से देश में हो रहे अपराध पर फोकस किया गया है. अगर आप भी मर्डर मिस्ट्री पर बनी फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो आप ये फिल्म देख सकते हैं. फिल्म के ट्रेलर को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर आज मुंबई में लॉन्च किया गया, जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी. 

यह फिल्म 21 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें