कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक जोड़ी हाल ही में Satyaprem Ki Katha फिल्म में नजर आई थी, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म ने भारत में कुल कमाई 68.06 करोड़ हो गई, और दुनिया भर में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

यह फिल्म इसलिए भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है कि क्योंकि इसकी कहानी भारत के आम आदमी की कहानी है. बीते सालों में बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में सफल हुई हैं जो मीडियम बजट की थी, लेकिन उनकी कहानी आम लोगों की कहानी थी. यही वजह है कि फिल्म लोगों को पसंद आई और इसने जमकर कमाई की. 

29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ के कलेक्शन के साथ एक शानदार शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने शुक्रवार को यानी दूसरे दिन 7 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद तीसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 10.10 करोड़ के कलेक्शन किया. जबकि चौथे दिन रविवार को 12.15 करोड़ के साथ इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी जारी रही. 

इसके बाद पांचवें दिन फिल्म ने 4.21 करोड़ का कलेक्शन कर सोमवार टेस्ट पास कर लिया. जबकि छठे दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने 4.05 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म ने बुधवार को यानी 7वें दिन 3.45 करोड़ के साथ, 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. वहीं इसके बाद  शनिवार को फिल्म की कमाई में 70% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला. बीते रविवार को यानी 11वें दिन 5.25 करोड़ की कमाई की जिससे 11 दिनों की फिल्म की कुल कमाई नेट  66.06 करोड़ हो गई है. अब सोमवार को फिल्म ने 2 करोड़ का कलेक्शन किया है और इसके साथ ही 12 दिनों की कुल कमाई नेट 68.06 करोड़ हो गई है. वहीं दुनिया भर में इसने 100 करोड़ की कमाई कर ली है.

पिछला लेखDipika Kakar के बेटे का घर में हुआ ग्रैंड वेलकम
अगला लेखMinus 31-The Nagpur Files फिल्म का ट्रेलर जारी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here