होम मनोरंजन अल्लू अर्जुन की फैन हैं साक्षी धोनी

अल्लू अर्जुन की फैन हैं साक्षी धोनी

627
0

बीते कुछ वर्षों के दौरान दक्षिण भारतीय फिल्मों की लोकप्रियता पूरी दुनिया में बढ़ी है. इसी इंडस्ट्री से वास्ता रखने वाले अल्लू अर्जुन के भी दुनिया में करोड़ों चाहने वाले हैं. उनकी फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के बाद से अल्लू अर्जुन की दीवानगी ने सारी हदें पार कर दी हैं. वहीं अब स्टार क्रिकेटर एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने भी दिल खोलकर अल्लू अर्जुन की तारीफ की है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

साक्षी धोनी हाल ही में एक इवेंट का हिस्सा बनीं जहां बातों ही बातों में उन्होंने अपने फेवरेट एक्टर का नाम रिवील कर दिया है. उन्होंने बताया कि वह अल्लू की अब तक की सारी हिंदी डब मूवीज यूट्यूब पर देख चुकी हैं. वे उनकी फैन हैं और उनकी ‘पुष्पा’ मूवी ने उन्हें काफी इम्प्रेस किया था. आपको बता दें कि ‘पुष्पा’ में अल्लू ने शानदार अभिनय से तारीफें पाई थीं और इसका एक-एक डायलॉग लोगों को जुबानी याद हो गया था. 

आपको बता दें कि साक्षी धोनी का फिल्मों से लगाव काफी पुराना है. क्योंकि उन्होंने अपने खुद के बिज़नेस का चुनाव किया तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को ही चुना है. बीते दिनों उन्होंने अपने पति एमएस धोनी के साथ मिलकर अपना एक नया प्रोडक्शन हाउस भी खोला है. जल्द ही उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म ‘एलजीएम’ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के इवेंट में साक्षी ने अल्लू अर्जुन की तारीफ की है. 

आपको बता दें कि इन दिनों लोगों को बेसब्री से अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का इंतजार है. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, विजय सेतुपति, फहाद फासिल भी लीड किरदारों में हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें