तेजस्वी प्रकाश स्टारर फेमस टीवी शो ‘नागिन 6’ को लोगों का काफी प्यार मिला था. बता दें कि इस धारावाहिक के खत्म होते ही, निर्माता एकता कपूर ने Naagin 7 को लेकर लोगों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. बता दें कि इस शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें लीड किरदार शिवनागिन की एक बैक झलक दिखाई गई है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग दो एक्ट्रेस के नाम पर कयास लगा रहे हैं.

इस वीडियो में एक महिला नागिन जैसे पकड़ों पीछे से नजर आ रही है. जो शिव मंदिर में शिवलिंग के नजदीक जा रही है. वह भगवान शिव से कह रही है, “आप ही पुरातन, आप ही परिवर्तन, आप ही आदि आप ही अंत, अब विदा चाहती है आपका शिव वरदान, अब आप ही लिखेंगे इस ब्रह्मांड में नई नागिन की कहानी. कौन होगी वो नागिनों की नागिन, दिव्य दृष्टि, दिव्य शक्ति, शिव नागिन.” 

अब शो का नया प्रोमो आते ही इसका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस लीड कैरेक्टर को लेकर लोग अपने-अपने तरीके से कयास लगा रहे हैं. इस बात को लेकर बहस चल रही है कि आखिर शो की नई नागिन कौन है. इस शो का प्रोमो वीडियो देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस मामले में प्रियंका चाहर चौधरी और आयशा सिंह को लेकर सबसे ज्यादा फैंस रिएक्शन सामने आए हैं. 

पिछला लेखMirzapur 3 को लेकर बढ़ी लोगों की एक्साइटमेंट
अगला लेखDipika Kakar के बेटे का घर में हुआ ग्रैंड वेलकम

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here