शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की जोड़ी को टीवी इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक माना जाता है. बता दें कि दोनों ही कलाकारों को लोग काफी पसंद करते हैं. बता दें कि दीपिका ने हाल ही में एक लड़के को जन्म दिया था और वह डिलीवरी के बाद से ही अस्पताल में थी. 

लेकिन अब दीपिका कक्कड अपने पति शोएब और बेबी बॉय के साथ घर पहुंच गई हैं. घर पहुंचते ही एक्ट्रेस और बेबी बॉय का ग्रैंड वेलकम हुआ है. एक्ट्रेस के पति शोएब ने इससे जुड़ी अपडेट अपने ब्लॉग में साझा की है.

दीपिका कक्कड़ के घर पहुंचते ही उनके पूरे परिवार ने उनका स्वागत किया. उन्होंने जाते ही अपने बेबी को अपने ससुर की गोद में रखा. दादा अपने पोते को देखकर इमोशनल हो गए. इसके बाद घर में मौजूद हर सदस्य को बेबी से मिलाया. शोएब इब्राहिम की बहन सबा भी अपने ससुराल से आ गई थीं. उन्होंने बेबी को गोद में लेकर खूब दुलार किया. इसके बाद शोएब और दीपिका ने बेबी के घर आने की खुशी में केक भी कट किया. घर के सभी सदस्य बेबी को देखकर काफी एक्साइटेड दिखे. सभी ने बेबी को नेग भी दी. 

बता दें कि 21 जून को दीपिका कक्कड़ ने बेबी को जन्म दिया था. बेबी की प्रीमेच्योर डिलीवरी की वजह से उसे अंडर ऑबसर्वेशन रखा गया था. बीते दिन ही शोएब ने बेबी की हेल्थ अपडेट दी थी कि बेबी की हालत में अब काफी सुधार है और वो एनआईसीयू से बाहर आ गया है. साथ ही उन्होंने अपने चाहने वालों और फैंस को शुक्रिया अदा किया था. 

 

पिछला लेखNaagin 7 का पहला प्रोमो जारी
अगला लेख100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई Satyaprem Ki Katha

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here