शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ साउथ की स्टार अभिनेत्री नयनतारा नजर आने वाली है. 

इसी बीच खबर है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर ‘मिशन इंपॉसिबल’ फिल्म जब थियेटर में रिलीज होगी उसी के बीच में रिलीज किया जाएगा. ‘मिशन इंपॉसिबल’ फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों रिलीज होगी. इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान जो अपनी फिल्म ‘पठान’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं, एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

शाहरुख की फिल्म के ट्रेलर का टॉम क्रूज की फिल्म से जुड़ाव काफी दिलचस्प है क्योंकि दोनों मेगास्टार की दुनिया भर में एक जैसी फैन फॉलोइंग है और वे अपने आकर्षण के लिए जाने जाते हैं. फिल्म ने इस साल 7 सितंबर को अपनी रिलीज डेट तय की है. ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. इससे पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. जिसमें शाहरुख के मुंह पर पट्टी और खून नजर आ रहा था. 7 सितंबर 2023 को फिल्म रिलीज करने पर मेकर्स को काफी फायदा मिलेगा.

 बता दें इस दिन जन्माष्टमी भी है और छूट्टी भी इसलिए बॉक्स ऑफिस पर फायदा मिल सकता है. इस फिल्म का डायरेक्शन एटली संभाल ने किया है. इस फिल्म में विजय सेतुपति और नयनतारा भी नजर आएंगे.

पिछला लेख‘गदर-2’ में सुनाई देगी नाना पाटेकर की आवाज
अगला लेख‘एनिमल’ की रिलीज डेट बढ़ी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here