होम मनोरंजन बादशाह और जैकलीन के गाने ‘पानी-पानी’ ने Youtube पर हासिल किए 500...

बादशाह और जैकलीन के गाने ‘पानी-पानी’ ने Youtube पर हासिल किए 500 मिलियन से अधिक व्यूज

487
0
Paani Paani

मशहूर रैपर बादशाह (Badshah) और फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस का गाना  ‘पानी-पानी’ (Paani Paani) इस साल जून में रिलीज हुआ था। इस गाने ने रिलीज होते ही, हर तरफ तहलका मचा दिया और इतने महीनों के बाद भी गाने का जलवा अभी भी बरकरार है।

अब दोनों के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है कि ‘पानी-पानी’ (Paani Paani) गाने को यूट्यूब पर 500 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और फैन्स बादशाह और जैकलिन को इस सफलता के लिए ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।

बता दें कि हाल ही में सारेगामा म्यूजिक ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस गाने का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए बताया कि, ‘पानी-पानी’ गाने ने Youtube पर 500 मिलियन से अधिक व्यूज को हासिल कर लिया है।

बता दें कि इस गाने के अलावा बादशाह और जैकलीन को गेंदा फूल एल्बम में साथ देखा गया था। गाने में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखी गई थी और यह सुपरहिट साबित हुआ। 

इसके अलावा बादशाह के डीजे वाले बाबू, वखरा स्वैग, चुल, स्टैरडे, मूव योर लक, हैपी हैपी जैसे कई गाने फैन्स को खूब पसंद आए।

यह भी पढ़ें – अपनी शादी का फैसला श्रद्धा खुद करेगी: शक्ति कपूर

यह भी पढ़ें – टाइगर 3 में जबरदस्त एक्शन में नजर आएंगी कैटरीना कैफ, ली महीनों की ट्रेनिंग

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें