बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने वर्ष 2023 में पठान फिल्म के जरिए धमाकेदार वापसी की थी. बता दें कि इस फिल्म ने 1000 करोड़ से भी अधिक कमाई की थी. इसी बीच खबर है कि अब यह फिल्म जापान में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की जापान में रिलीज की तारीख तय हो चुकी है. 

सबटाइटल वर्जन के साथ 1 सितंबर 2023 को जापान के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी हैं. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1,050 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ ‘पठान’ हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने और निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. 

बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख ने जासूस का किरदार निभाया, जो जिम (जॉन अब्राहम द्वारा अभिनीत) के खतरनाक प्लान को बर्बाद करने के मिशन पर है. यह फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. इसलिए जल्द ही इस फिल्म के सीक्वल के ऐलान की भी उम्मीद की जा रही है. हालांकि शाहरुख के ‘पठान’ वाले किरदार को सलमान खान की ‘टाइगर 3’ में देखा जाएगा.

पिछला लेखसोनाक्षी के साथ हुआ यह हादसा
अगला लेखइस बिग बॉस फेम पर हुई एफआईआर

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here