बॉलीवुड की दबंद एक्ट्रेस कही जाने वाली सोनाक्षी सिन्हा अपने बेबाक अंदाज के कारण हमेशा खबरों में बनी रहती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने ‘स्पाइडर गर्ल’ अवतार को दिखा रही हैं. वह स्पोर्ट जिपलाइनिंग कर रही हैं. इस वीडियो में सोनाक्षी एडवेंचर करते समय एक छोटे से हादसे का शिकार हो जाती है, जो एक फनी इंसिडेंट बन जाता है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए ‘दबंग’ एक्ट्रेस ने लिखा, थोड़ी सी लगी.’ जल्द ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो. इस वीडियो में फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक्ट्रेस जिप लाइन करने से पहले काफी एक्साइटेड रहती हैं, लेकिन जैसी वह करने वाली रहती हैं और पीछे की तरफ पुश करती हैं तो उन्हें बैक में हल्का से लग जाता है. जिसके बाद वो हंस के बोलती हैं कि थोड़ी सी लगी है. वीडियो में सोनाक्षी मिडवे में पहुंच जाती हैं तो वे स्पाइडर मैन की तरह पोज करती हैं.

सोनाक्षी सिन्हा ने 2010 में दबंग में सलमान खान के साथ अपनी शुरुआत की. अभिनेत्री ने राउडी राठौर, सन ऑफ सरदार, दबंग 2, हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी, लुटेरा, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया और मिशन जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. सोनाक्षी हाल ही में रिलीज सीरीज ‘दहाद’ में नजर आई थी. इस वेब शो में वह खूंखार पुलिस वाली के रूप में नजर आई थी. सोनाक्षी सिन्हा अगली बार काकुड़ा, निकिता रॉय और द बुक ऑफ डार्कनेस सहित कई फिल्मों में नजर आएंगी. अभिनेत्री के पास पाइपलाइन में हीरामंडी भी है.

पिछला लेखकृति ने खोला अपना प्रोडक्शन हाउस, किया पहली फिल्म का ऐलान
अगला लेखअब जापान में रिलीज होने वाली है पठान फिल्म

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here