होम मनोरंजन क्या है केजीएफ 3 और सालार में कनेक्शन?

क्या है केजीएफ 3 और सालार में कनेक्शन?

575
0

क्या लोकप्रिय केजीएफ यूनिवर्स का हिस्सा है प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सालार’? इन दिनों यह सवाल पूरे सोशल मीडिया पर गूंजता नजर आ रहा है. जिसकी पीछे वजह यह है कि निर्देशक प्रशांत नील ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ 1’ और ‘केजीएफ 2’ से दर्शकों को क्रेजी कर दिया है. 

वहीं अब अब जब उन्होंने प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार’ के टीजर की रिलीज डेट और टाइम का ऐलान किया था तो लोग हैरत में रह गए. क्योंकि इस टाइम का यश स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘केजीएफ 2’ के क्लाइमैक्स से गहरा कनेक्शन है. अगर आपको भी रॉकी भाई के पानी में डूबने वाला सीन याद है तो यह कनेक्शन आपको भी तुरंत महसूस होगा.

जब से प्रभास के साथ निर्देशक प्रशांत नील और होम्बले फिल्म्स ने ‘सालार’ का ऐलान किया है यह तब से ही सुर्खियों में थी. इस फिल्म में पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास नजर आएंगे. हाल ही में सालार के टीज़र रिलीज़ डेट को लेकर सामने आई एक बड़ी अपडेट ने सभी का खूब ध्यान खींचा है और जो इस ओर भी इशारा करता है कि सालार पॉपुलर केजीएफ यूनिवर्स का हिस्सा भी हो सकती है, लेकिन कैसे ? 

वैसे हम सभी को ‘केजीएफ 2’ का क्लाइमेक्स तो याद ही होगा जब रॉकी भाई समुद्र में जहाज चला रहा होते हैं और उन पर हमला हो जाता है. लेकिन हममें से बहुतों ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया होगा कि दीवार पर लटकी घड़ी में सुबह 5:12 का समय था, जो कि 6 जुलाई को सुबह 5:12 पर ‘सालार’ टीजर के रिलीज होने का समय भी है. ऐसे में क्या यह बड़ा संयोग नहीं है? अब हमें तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगता, क्योंकि हो सकता है कि निर्देशक प्रशांत नील ने ऐसा कर के हमे एक बड़ा हिंट दिया है कि ‘सालार’ वास्तव में ‘केजीएफ’ यूनिवर्स का हिस्सा है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें