फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में ही बनी रहती है. बता दें कि वह जल्द ही इंडियाज गॉट टैलेंट में किरण खेर और बादशाह के साथ जज के रूप में नजर आने वाली है. शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है, जिसमें आईजीटी के सेट से किरण और बादशाह नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीनों की केमिस्ट्री और मजेदार नोक-झोंक फैंस का मनोरंजन कर रही है.

इस बार टैलेंट शो को एक्टर अर्जुन बिजलानी होस्ट करेंगे. इस वीडियो में शिल्पा और बादशाह ने पहले बीमार होने का गलत मतलब समझा कर किरण खेर को बेवकूफ बनाने की कोशिश की और बाद में किरण ने बादशाह के साथ उनके फैशन पर बात की. वहीं किरण ने बताया कि वह बीमार हैं उन्हें खांसी है. शिल्पा जवाब देती हैं कि अगर आप बीमार हैं तो उन्हें बीमार दिखना होगा नहीं तो यह यकीन करने लायक नहीं होगा. उन्होंने पूछा, “खांसी के बाद भी इतनी सेक्सी लगेंगी तो कैसे चलेगी? इतना बीमार होने के बावजूद कोई सेक्सी कैसे दिखता है?

इसपर बादशाह कहते हैं कि ब्रो आप सीक हैं. शिल्पा किरण को समझाती हैं कि बदमाश उनकी तारीफ कर रहे हैं और कहती हैं कि यह अच्छी बात है किरण जी अगर कोई बीमार कह रहा है तो इसका मतलब बहुत अच्छी बात है. किरण मजाक में कहती हैं दो थप्पड़ मारूंगी और बादशाह मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं, तब मैं बीमार हो जाऊंगा.

पिछला लेख‘एनिमल’ की रिलीज डेट बढ़ी
अगला लेखक्या है केजीएफ 3 और सालार में कनेक्शन?

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here