प्रभु देवा अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल से पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. इसी बीच खबर है कि उनकी दूसरी पत्नी ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. 

इस प्रकार प्रभु देवा चौथी बार पिता बन चुके हैं, उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी हिमानी सिंह के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. कोरियोग्राफर और अभिनेता प्रभु देवा ने 2020 में हिमानी से शादी की थी. उनकी पिछली शादी से उनके तीन बेटे हैं.

प्रभु देवा ने 2020 में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. हिमानी से शादी की थी. कोरोना काल के समय उनके भाई ने घोषणा की थी कि उन्होंने हिमानी से शादी की है. रिपोर्ट के अनुसार शादी में बहुत कम लोग शामिल हुए थे. कोविड-19 महामारी के बीच लॉकडाउन नियमों के कारण बहुत से लोग उपस्थित नहीं थे. 

अभिनेता ने हिमानी से पहली बार मुलाकात अपने पुराने पीठ दर्द के इलाज के दौरान की थी. हाल ही में प्रभुदेवा ने अपनी खुशी जाहिर की है, उन्होंने बताया कि, ‘हां ये खबर सच है. मैं इस उम्र यानी 50 साल में फिर से पिता बन गया हूं और मैं बहुत ही ज्यादा खुश भी हूं. अब मैं खुद को पूरा महसूस कर रहा हूं.’ इन सभी में सबसे अच्छी बात यहे है कि परिवार में एक लड़की पैदा हुई है.

पिछला लेखAdipurush की एडवांस बुकिंग शुरू
अगला लेखआदिपुरुष के रिलीज में आलिया-रणवीर के फैन्स को भी मिलेगी सौगात

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here