दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगा स्टार प्रभास जल्द ही आदिपुरुष फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर पूरे देश में इन दिनों काफी बज बना हुआ है. बता दें कि इस फिल्म में प्रभास के साथ कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं. 

बता दें कि आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. पहले ही दिन इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में कमाल कर दिया है.

आदिपुरुष इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है और रविवार को इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी. 24 घंटे पूरे होने से पहले ही फिल्म ने अच्छे नंबर्स ये दिखा दिया है कि ये फिल्म ‘पठान’ को टक्कर दे सकती है. रविवार रात 11:30 बजे तक प्रभास स्टारर ने अकेले हिंदी से 1.40 करोड़ की कमाई कर ली है. इसमें 3डी से 1.35 करोड़ शामिल हैं, जो 36,000 से अधिक टिकटों की बिक्री के बराबर है. आदिपुरुष, शाहरुख खान की पठान और केजीएफ 2 को टक्कर देती नजर आएगी.

आदिपुरुष फिल्म में राघव के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सनोन और लंकेश के रूप में सैफ अली खान हैं. फिल्म जय श्री राम का पहला गाना जो कुछ हफ्ते पहले ही रिलीज हुआ था. ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ टी-सिरीज के बैनर तले 16 जून  2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

पिछला लेखबेली डांस करते नजर आए ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के प्रतिभागी शिव ठाकरे, वीडियो वायरल
अगला लेखचौथी बार पिता बने प्रभु देवा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here