होम बॉलीवुड प्रीति जिंटा के पोस्ट पर शिल्पा शेट्टी की तारीफ करने लगे फैन्स,...

प्रीति जिंटा के पोस्ट पर शिल्पा शेट्टी की तारीफ करने लगे फैन्स, जानिए पूरा मामला

712
0

फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने एक समय में अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग स्किल के दम पर बॉलीवुड पर राज किया था। हाल ही में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 23 साल पूरे किए थे, जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। उनका यह वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, इस वीडियो में बॉलीवुड की फैशन क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी नजर आ रही हैं। वीडियो में उन्हें सुमन रंगनाथन के साथ मिलकर एक अवॉर्ड शो को होस्ट करते देखा जा सकता है। इस दौरान बेस्ट डेब्यू फीमेल का पुरस्कार प्रीति जिंटा को मिलता है।

Preity Zinta

इस दौरान प्रीति काले रंग के ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं लेकिन अधिकांश लोगों को ध्यान शिल्पा शेट्टी की ओर रहता है। यही हाल उनके पोस्ट पर भी देखने के लिए मिल रहा है और लोग शिल्पा शेट्टी की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा ‘शिल्पा शेट्टी कितनी खूबसूरत दिख रही हैं।’ तो वहीं एक और फैन ने लिखा कि शिल्पा की खूबसूरती अभी भी वैसी ही बनी हुई है।

इसके अलावा, फैन्स प्रीति जिंटा (Preity Zinta) को भी हिन्दी सिनेमा में 23 साल पूरे करने के लिए काफी बधाई दे रहे हैं। बता दें कि उनकी पहली फिल्म सोल्जर थी, जो 1998 में आई थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट बॉबी देओल थे और पर्दे पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई।

यह भी पढ़ें – सुपर डांसर होस्ट ऋत्विक ने आशा नेगी से ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें