कोरोना महामारी के दौर में सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपनी दरियादिली के जरिए लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। 

सोनू सूद (Sonu Sood) ने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को घर पहुँचाने से लेकर आज के समय में दवाइयों और ऑक्सीजन दिलवाने तक की कोशिश में एक मिशाल कायम की है। 

अब उन्होंने सरकार से माँग की है कि कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों को स्कूल से लेकर कॉलेज तक, मुफ्त शिक्षा की मांग की है। उनकी इस माँग का प्रियंका चोपड़ा ने भी समर्थन किया।

Sonu Sood

सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार को कोई ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए, जिससे कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिल सके।

इस पर, प्रियंका चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि क्या आपका दूरदर्शी समाज सेवक के बार में सुना है? मेरे दोस्त सोनू सूद वही हैं। वह एक ऐसे शख्स हैं, जो हमेशा आगे की सोचते हैं। वह जो कह रहे हैं, उसके बारे में आप भी गंभीरता से सोचिए, क्योंकि मौजूदा परिस्थितियों का दूरगामी परिणाम होगा। ऐसे में अनाथ बच्चों की पढ़ाई रुकना नहीं चाहिए।

यह भी पढ़ें – फिल्म मेकिंग में हाथ आजमाने जा रही हैं कंगना रनौत, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

पिछला लेखफिल्म मेकिंग में हाथ आजमाने जा रही हैं कंगना रनौत, सोशल मीडिया पर किया ऐलान
अगला लेखफरहान अख्तर की बहुचर्चित फिल्म तूफान की रिलीज डेट टली, जानिए क्यों?

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here