होम बॉलीवुड कालाबाजारी करने वालों पर भड़के आर. माधवन, कहा – राक्षस

कालाबाजारी करने वालों पर भड़के आर. माधवन, कहा – राक्षस

432
0
Covid 19

कोविड-19 (Covid 19) की दूसरी लहर के कारण देश में हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में दिनोंदिन मौतों के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं, जिससे हर तरफ डर और भय का माहौल व्याप्त है।

विपदा के इस घड़ी में देश के कई हिस्सों में दवाइयों की कालाबाजारी का मामला भी सामने आया है, जिससे निपटना सरकार के लिए काफी मुश्किल है।

लेकिन, हिन्दी सिनेमा के स्टार एक्टर आर. माधवन ने ऐसे लोगों के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए, उन्हें राक्षस की संज्ञा तक दे डाली।

Covid 19

दरअसल, उन्होंने अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि फ्रॉड एलर्ट, सावधान रहें। अजय अग्रवाल नाम का कोई शख्स 3000 रुपए में रेमडेसिवीर दवा बेच रहे हैं। यह आपको आईएमपीएस के जरिए पहले ही पैसे मांगेंगे और तीन घंटों के अंदर पूरे भारत में कहीं भी दवा पहुँचाने का वादा करेगें। एक बार पैसे मिल जाने के बाद, वह आपका फोन नहीं उठाएंगे। ऐसे जालसाजों से बचें।

बता दें कि भारत में नए कोरोना (Covid 19) मरीजों की संख्या शनिवार को चार लाख से पार हो गई थी और इससे तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई।

अनुमान है कि जल्द ही प्रति दिन कोरोना मरीजों की संख्या पाँच लाख से पार हो जाएगी।

यह भी पढ़ें – ‘कसौटी जिंदगी की’ एक्टर साहिल आनंद बने पिता, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें