लोकप्रिय टीवी धारावाहिक रामायण (Ramayana) को लोगों के समक्ष एक बार फिर से पेश किया जा रहा है। बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान इस शो को दोबारा शुरू किया गया था, जिसने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

इसी को देखते हुए स्टार भारत चैनल पर इसे फिर से शुरू किया जाएगा, ताकि लोग अपने घरों के अंदर रहें और कोरोना वायरस की बढ़ रही रफ्तार को कम किया जा सके। 

Ramayana

बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के बाद परिस्थितियां काफी मुश्किल हो गई हैं  और ऐसे समय में सोशल डिस्टेंसिंग काफी अनिवार्य है। यह तभी संभव है जब लोग अधिक से अधिक समय तक अपने घर में ही रहें।

रामानंद सागर द्वारा कृत रामायण (Ramayana) में अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया जैसे कलाकार राम, लक्ष्मण और सीता के महत्वपूर्ण किरदार में हैं। यह एक ऐसा शो है जिससे लोगों को मुश्किल समय में सकारात्मक और शांत रहने में मदद मिलती है। शो को हर दिन शाम में 7 बजे देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें – ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है बहुप्रतीक्षित फिल्म सूर्यवंशी

यह भी पढ़ें – जल्द ही रिलीज होने वाली है राहुल देव की मिस्ट्री थ्रिलर ‘रात बाकी है’, दिखेंगे पुलिस वाले के रोल में

पिछला लेखओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है बहुप्रतीक्षित फिल्म सूर्यवंशी
अगला लेखरजनीकांत के इस गाने को को सुन फोकस बनाते हैं वॉशिंगटन सुंदर

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here