फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में बने ही रहती हैं. बता दें कि उनकी आगामी फिल्म एनिमल का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. 

 

इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 1 दिसंबर कर दिया गया है और आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म के टलने के पीछे शाहरुख खान की ‘जवान’ एक प्रमुख कारण रही है.

 

टी-सीरीज़ के मालिक और फिल्म ‘एनिमल’ के निर्माता भूषण कुमार ने हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में रिलीज डेट में बदलाव के पीछे के असली कारण के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि ‘एनिमल’ निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा द्वारा बनाई गई एक बहुत अच्छी फिल्म है.

 

फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी जो कि आखिरी तारीख है. फिल्म पर कुछ काम बाकी होने के कारण उन्हें शुरुआती रिलीज को आगे बढ़ाना पड़ा. उन्होंने आगे जवान का उदाहरण देते हुए कहा, “अगर आप देखें, तो ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बाजारों में बहुत ज्यादा थी, जो कि साउथ का बाजार है. मेरे निर्देशक और एक्ट्रेस साउथ से हैं. ‘एनिमल’ एक पेन इंडिया फिल्म है, इसलिए हम इसे कई भाषाओं में करने की योजना बना रहे हैं, जो केवल विभिन्न भाषाओं में डबिंग तक सीमित नहीं है. हम इसे हर जगह प्रमोट करना चाहते हैं, जैसे ‘जवान’ ने किया था.”

पिछला लेखइस दिन होगी परिणीति और राघव की शादी
अगला लेख‘लापता लेडीज’ ने रिलीज से पहले मचाया तहलका

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here