फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा, अपने पति अली फजल की तरह अब हॉलीवुड की राह पर चल पड़ी हैं. बताया जा रहा है कि वह विलियम मोसले के साथ लंदन में हॉलीवुड फिल्म ‘आइना’ की शूटिंग कर रही हैं. ऋचा चड्ढा इस साल अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह फिल्म लंदन में फिल्माई जा रही है और ऋचा इसकी शूटिंग शुरू करने के लिए लंदन पहुंच चुकी हैं.

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को लंदन में ‘द क्रॉनिकल्स ऑफ नार्निया’ स्टार विलियम मोसले के साथ अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘आइना’ की शूटिंग करते हुए देखा गया. फोटो में ऋचा अपने को-एक्टर मोसले के साथ खड़ी हैं, जो नार्निया फ्रेंचाइजी में अपने उल्लेखनीय किरदार के लिए जाने जाते हैं. ‘आइना’ एक रोमांचक इंडो-ब्रिटिश कोलैबोरेशन का प्रतीक है, जो दोनों देशों की प्रतिभाओं को साथ लाकर एक ऐसा सिनेमाई अनुभव तैयार करता है, जो कि सबसे अलग है. 

‘आइना’ का निर्माण बिग कैट फिल्म्स लिमिटेड (यूके) के अंतर्गत हो रहा है, जिसका संचालन निर्माता गीता भल्ला और पी.जे. सिंह कर रहे हैं. फिल्म ‘आइना’ मार्कस मीड्ट के निर्देशन की पहली फिल्म है, जिन्होंने ‘शेल्टर’ और ‘एनोनिमस’ और मिनी-सीरीज ‘लेट्स गेट माचो’ के एपिसोड सहित शार्ट फिल्मों का निर्देशन किया है. 

पिछला लेखशिव जी की भक्ति में लीन दिखे संजय दत्त
अगला लेखहटा ‘ओएमजी 2’ पर लगा बैन

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here