हिन्दी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए हुए रहते हैं. हाल ही में उनका थलपति विजय और तृषा कृष्णन स्टारर फिल्म ‘लियो’ और ‘डबल आईस्मार्ट’ से पहला लुक शेयर किया जा चुका है. 

‘डबल आईस्मार्ट’ ब्लॉकबस्टर ‘आईस्मार्ट शंकर’ का अगला सीक्वल है. संजू बाबा के ये लुक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस को एक्टर का नया अवतार बहुत पसंद आ रहा है. संजय दत्त बहुत बड़े शिव भक्त हैं. एक्टर ने सोमवार को मुंबई में अपने घर पर शिव पूजा का आयोजन किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पूजा की शानदार तस्वीरें शेयर की है. 

संजय दत्त ने तस्वीरों में पूजा की झलक फैंस के साथ शेयर की है. इन तस्वीरों में वह भगवान शिव की पूजा करते नजर आ रहे हैं. ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस पूजा को एक्टर ने घर की छत पर आयोजित किया गया था. तस्वीरों में कई पंडित एक्टर के आस पास पूजा करते नजर आ रहे हैं. संजय ने पूजा के दौरान सफेद कुर्ता पायजामा पहना हुआ है. संजू बाबा ने हर साल की तरह इस साल भी भगवान शिव की पूजा पूरी विधि-विधान से की है.

संजय ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आज शानदार शिव पूजा की, हर हर महादेव!’ इस पोस्ट पर उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, शूटिंग में बिजी होने के बाद भी आपने सावन में बहुत अच्छे से शिव पूजा की. कुछ ने कमेंट में ‘हर-हर महादेव’, ‘जय महाकाल’ और ‘जय हो शिव शंकर’ की लिखा है. 

 

पिछला लेखइस दिन से शुरू होने वाला है ‘केबीसी 15’
अगला लेखहॉलीवुड की राह चलीं ऋचा चड्ढा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here