होम बॉलीवुड संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट में ऋचा चड्ढा की एंट्री

संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट में ऋचा चड्ढा की एंट्री

432
0
Sanjay Leela Bhansali

मशहूर हिन्दी फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी इस वेब सीरीज का नाम ‘हीरा मंडी’ (Heera Mandi) है। बताया जा रहा है कि यह भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसकी तैयारी वह पिछले 12 वर्षों से कर रहे थे।

साथ ही, खबर है कि संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के इस प्रोजेक्ट से अभिनेत्री ऋचा चड्ढा जुड़ गई हैं, जिन्हें बीते दिनों कई बार भंसाली के ऑफिस जाते देखा गया था। 

बता दें कि दोनों ने आखिरी बार, साल 2013 में ब्लॉकस्टर फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ में साथ काम किया था, जिसमें ऋचा चड्ढा ने रसीला की दमदार भूमिका निभाई थी।

(Sanjay Leela Bhansali)

हीरा मंडी में ऋचा चड्ढा के अलावा, हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा जैसी अभिनेत्रियां भी होंगी, जो वेब सीरीज में सेक्स वर्कर की भूमिका में नजर आने वाली हैं। 

बता दें कि यह सीरीज, 1947 में भारत और पाकिस्तान बंटवारे के दौरान सेक्स वर्कर्स और उनके धनी ग्राहकों के जीवन पर आधारित है। 

इसके अलावा, ऋचा ‘फुकरे 3’ में भी नजर आने वाली है। जिसमें उनके साथ अली फजल, वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट जैसे एक्टर भी होंगे। साथ ही, इन दिनों वह  ‘सिक्स सस्पेक्ट्स’ वेब सीरीज में भी काम कर रही है।

यह भी पढ़ें – हनी सिंह की पत्नी ने उनपर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, कोर्ट में मामला दर्ज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें