हिन्दी फिल्म अभिनेत्री  सारा अली खान किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में ही बनी रहती हैं. बता दें कि वह जल्द ही विक्की कौशल के साथ ‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

इसी बीच सारा अली खान भोले बाबा के दर्शन करने  उज्जैन पहुंची. उन्होंने भोले बाबा का आशीर्वाद लिया, लेकिन ट्रोलर्स को उनका ये करना रास नहीं आया और उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे. अब एक्ट्रेस ने इन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवबा दिया है.

सारा अली खान के महाकाल के दर्शन करने पर लोगों ने उनको ट्रोल करते हुए कहा कि वो ये सिर्फ फिल्म चलाने के लिए कर रही हैं. वहीं कुछ ने कहा कि उनका भोले बाबा का दर्शन करना सिर्फ ढोंग है. वहीं कई ने उनकी धार्मिक आस्था पर भी सवाल खड़े किए. कुछ ने तो कह दिया कि ये कभी अजमेर जाती हैं तो कभी महाकाल. एक्ट्रेस को ये बाते जरा भी पसंद नहीं आई है और उन्होंने ट्रोलर्स को एकदम सटीक जवाब दिया है. 

एक्ट्रेस सारा अली खान ने कहा, ‘अगर आप लोगों को काम अच्छा न लगा तो मुझे जरूर बुरा लगेगा. रही बात मेरी धार्मिक आस्था की तो मैं अजमेर शरीफ उतनी ही शिद्दत से जाऊंगी जितना मैं बंगला साहिब और महाकाल जाऊंगी. मेरी आस्था मेरी निजी मान्यता है.’ एक्ट्रेस यहीं खामोश नहीं हुईं, उन्होंने कहा, ‘जिसको जो भी बोलना है बोलता रहे, मुझे अब इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता.’

पिछला लेखनहीं रहे मलयाली एक्टर हरीश पेंगन
अगला लेखक्या गर्भवती हैं कैटरीना कैफ?

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here