मलयाली फिल्मों के जाने माने अभिनेता हरीश पेंगन अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. बता दें कि वह 49 वर्ष के थे. बताया जा रहा है कि वह से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे. कुछ दिनों पहले ही अनुपमा के कास्ट नितेश पांडे का भी निधन हो गया था. पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक कई सेलेब्स की मौत से हर किसी को झटका लगा है.

बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें लीवर ट्रांसप्लांट करने की सलाह दी थी. एक्टर की बहन लीवर डोनेट करने के लिए तैयार भी थी, लेकिन इसके ईलाज के लिए 30 लाख रुपय का खर्च था. जिसके लिए उनका परिवार फंड इकट्ठा कर रहा था, लेकिन आज हरीश पेंगन की हालात खराब हो गई और उनकी मौत हो गई. वहीं एक्टर टोविनो थॉमस ने इंस्टाग्राम पर हरीश पेंगन की तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘रेस्ट इन पीस चेट्टा.’

नंदन उन्नी ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने इसमें लिखा था कि आइए एक जीवन बचाने के लिए हाथ मिलाएं. मेरे हमवतन और प्रिय मित्र, हरीश, पिछले10 दिनों से एर्नाकुलम के अमृता अस्पताल में वापस जीवन पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.”

हरीश पेंगन ‘महेशिनते प्रथिकारम’, ‘हनी बी 2.5’, ‘जानेमन’, ‘जया जया जया जया हे’, ‘मिन्नल मुरली’ और ‘मिनल मुरली’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

पिछला लेखकमल हासन को मिला 150 करोड़ का ऑफर!
अगला लेखसारा अली खान ने आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here