होम मनोरंजन गौरी के लिए शाहरुख ने बदल लिया था अपना नाम

गौरी के लिए शाहरुख ने बदल लिया था अपना नाम

567
0

हिन्दी सिनेमा जगत के किंग कहे जाने शाहरुख खान किसी न किसी कारण से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.  सिनेमा के पर्दे पर उनकी एक्टिंग कमाल करती है तो रियल लाइफ में उनकी सेंस ऑफ ह्यूमर, यही वजह है कि फिल्मों में या रियल लाइफ में या किसी इंटरव्यू में लोग उनकी एक भी झलक मिस नहीं करना चाहते. लेकिन इस सबसे आगे है शाहरुख और गौरी की फिल्मी लव स्टोरी… यह तो हम कई बार सुन चुके हैं कि दोनों ने किस तरह परिवार से विद्धोह करके एक-दूसरे को पाया है. 

लेकिन आपको यह बात सुनकर आश्चर्य होगा कि शाहरुख खान ने गौरी के लिए एक बार अपना नाम बदलकर जीतेंद्र कुमार तुली रख लिया था. यह मजेदार किस्सा सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे.

शाहरुख खान के जीवन पर आधारित मुस्ताक शेख की किताब, Shah Rukh Can  में इस घटना का जिक्र किया गया है, जब शाहरुख खान ने अपना नाम बदलकर जीतेंद्र कुमार तुल्ली रख लिया था. वजह थी गौरी के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी, जब वह हिंदू रीति-रिवाजों और परंपरा में गौरी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले थे, तो किंग खान ने अपना मुस्लिम नाम शाहरुख खान बदल लिया और अपना नाम ‘जीतेंद्र कुमार तुल्ली’ रख लिया था.

मुस्ताक शेख की किताब के अनुसार, शाहरुख खान ने अपना नाम बदलकर जीतेंद्र कुमार तुल्ली रख लिया था, क्योंकि वह दो पुराने सितारों, जीतेंद्र और राजेंद्र कुमार को ट्रिब्यूट देना चाहते थे. शाहरुख ने जीतेंद्र नाम क्यों चुना इसका एक और कारण यह था कि उनकी दादी सोचती थीं कि वह बॉलीवुड के ‘हिम्मतवाला’ से काफी मिलते-जुलते हैं. 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें