होम बॉलीवुड ‘जवान’ में एक्शन सीन्स के लिए ली जा रही है इस शख्स...

‘जवान’ में एक्शन सीन्स के लिए ली जा रही है इस शख्स की मदद

680
0

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘जवान’ को लेकर इन दिनों हर तरफ काफी बज बना हुआ है. बता दें कि एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति और नयनतारा जैसे कई अन्य सुपर स्टार्स भी नजर आने वाले हैं. 

इस फिल्म यादगार बनाने के लिए प्रसिद्ध हॉलीवुड एक्शन निर्देशक ‘स्पाइरो रजाटोस’ से एक्शन सीन तैयार कराये जा रहा हैं.

स्पाइरो के हॉलीवुड हिट्स में ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’, ‘कैप्टन अमेरिका’, ‘वेनम’, ‘स्टार ट्रेक’, ‘टीनएज म्यूटेंट निंजा टर्टल’ और अनेक फिल्में शामिल हैं. एक बयान के अनुसार, “यह एक एड्रेनालाईन-पंपिंग सिनेमाई अनुभव होगा, क्योंकि शाहरुख खान ‘स्पाइरो रजाटोस’ के साथ ‘जवान’ की एक्शन से भरपूर दुनिया को सिल्वर स्क्रीन पर जीवंत करेंगे. इसमें प्रतिभा, कौशल और मनोरंजन का एक असाधारण मिश्रण देखने को मिलेगा.

प्रतिभाशाली निर्देशक और एक्शन कोरियोग्राफर के रूप में पहचान बनाने वाले स्पिरो ने फिल्‍म उद्योग पर अपनी छाप छोड़ी है. उन्‍होंने ‘बैड बॉयज (2004) में सर्वश्रेष्ठ स्टंट के लिए टॉरस अवॉर्ड और तीन अन्‍य स्टंटमैन अवॉर्ड्स हासिल किए हैं. बयान में कहा गया है, “उनकी विशेषज्ञता और रचनात्मकता ‘जवान’ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है, जिससे एक ऐसा दृश्य देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को अचंभित कर देगा. एक एड्रेनालाईन-पंपिंग सिनेमाई अनुभव के लिए खुद को तैयार करें, क्योंकि शाहरुख खान स्पाइरो रजाटोस के साथ ‘जवान’ की एक्शन से भरपूर दुनिया को सिल्वर स्क्रीन पर जीवंत कर देंगे.”

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें