पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय गायक और अभिनेता सुरिंदर शिंदा अब इस दुनिया में नहीं रहे. बता दें कि उन्होंने आज लुधियाना के अस्पताल में अपनी आखिरी सांसें ली. सिंगर व एक्टर ने महज 64 साल की उम्र में संसार से विदा ले ली है. उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है, पंजाब म्यूजिक व फिल्म इंडस्ट्री में वह काफी मशहूर रहे हैं.

20 दिन से लुधियाना के अस्पताल में भर्ती पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. शिंदा पिछले कई दिनों से अस्पताल में एडमिट थे लेकिन उनकी सेहत लगातार बिगड़ती जा रही थी. वह कुछ दिन से वेंटिलेटर पर थे. वहीं बुधवार को सुबह 7.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. 

सिंगर की मौत की खबर पर जहां इंडस्ट्री के दूसरे लोग शोक जता रहे हैं वहीं पंजाब के सीएम व एक्टर-सिंगर भगवंत मान ने भी ट्वीट करके सिंगर को श्रद्धांजलि अर्पित की है. 

हाल ही में जब सुरिंदर शिंदा के वेंटिलेटर पर होने और फिर मौत की अफवाहों ने तूल पकड़ा था तब उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर सामने आकर सच बताया था. उनके बेटे मनिंदर शिंदा ने मौत की खबरों को झूठा और कोरी अफवाह बताते हुए कहा था कि उनके पिता जीवित हैं, उनका इलाज चल रहा है. वह वेंटिलेटर पर भी नहीं हैं. लेकिन इस जानकारी के 14 दिन बाद अब सिंगर की मौत हो गई है.

पिछला लेख‘जवान’ में एक्शन सीन्स के लिए ली जा रही है इस शख्स की मदद
अगला लेख‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की इतनी हुई एडवांस बुकिंग

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here