होम बॉलीवुड बेटे आर्यन खान से मिलने आर्थर रोड जेल पहुँचे शाहरुख खान

बेटे आर्यन खान से मिलने आर्थर रोड जेल पहुँचे शाहरुख खान

453
0

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस को लेकर आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान से गुरुवार को उनके पिता और फिल्म सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) मिलने पहुँचे। बताया जा रहा है कि वह आज तड़के सुबह आर्यन से मिलने पहुँचे और 15-20 मिनट तक रुके।

बातचीत के दौरान दोनों के बीच शीशे की दीवार थी। इसलिए उन्होंने इंटरकॉम से बात की। इस दौरान जेल के अधिकारी भी वहाँ उपस्थित थे। 

इस दौरान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने आँखों पर काला चश्मा और मुँह पर मास्क लगाया था। बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए महाराष्ट्र में जेल में कैदियों से मिलने पर बैन लगा हुआ था और बुधवार को यह प्रतिबंध हटाया गया।

जैसे यह प्रतिबंध हटा, शाहरुख अपने बेटे से मिलने के लिए पहुंच गए। इस दौरान उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दी गई। बता दें कि आर्यन को बीते 3 अक्टूबर को एनसीबी ने एक क्रूज शिप पर ड्रग्स मामले में छापेमारी के दौरान 7 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बुधवार यानी 20 अक्टूबर को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई थी। लेकिन सेशन कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया। अब उनके वकील ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

यह भी पढ़ें – रिलीज होते ही छाया अध्ययन सुमन का Meherwan सॉन्ग

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें