होम बॉलीवुड शाहिद और रणवीर के बीच दिसंबर में देखने को मिलेगा ‘बल्ले का...

शाहिद और रणवीर के बीच दिसंबर में देखने को मिलेगा ‘बल्ले का मुकाबला’

396
0

स्टार फिल्म एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) 2018 में आई सुपरहिट फिल्म ‘पद्मावत’ में साथ देखा गया था। फिल्म में शाहिद, रतन सिंह के किरदार में नजर आए थे, तो वहीं रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई थी। फिल्म में दोनों के बीच एक बड़ा युद्ध देखने के लिए मिला था। अब दोनों सुपरस्टारों की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर होने वाली है। 

बता दें कि देश के सभी राज्यों में धीरे-धीरे सिनेमाघर खुल रहे हैं। इसी को देखते हुए कई फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को रिलीज करने वाले हैं। इस कड़ी में  शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की जर्सी और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की ’83’ की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। 

Shahid Kapoor

एक ओर ’83’ जहाँ इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है। वहीं, जर्सी 31 दिसंबर को रिलीज होगी। दोनों ही फिल्में क्रिकेट पर आधारित है। इसी को देखते हुए बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। 

बता दें कि ’83’ फिल्म 1983 में भारत को क्रिकेट विश्व कप जीताने वाले कप्तान कपिल देव पर आधारित है। इस फिल्म में रणवीर और दीपिका की जोड़ी फिर से पर्दे पर देखने को मिलेगी। वहीं,  ‘जर्सी’ में शाहिद के साथ पंकज कपूर और मृणाल ठाकुर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म इसी नाम की एक तेलुगू फिल्म की हिन्दी रीमेक है।

यह भी पढ़ें – जल्द ही एस राजामौली के साथ काम करने वाले हैं सुपरस्टार महेश बाबू

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें